Pongal 2026: रजनीकांत के जबरा फैन ने अनोखे अंदाज में मनाया पोंगल; घर में बने 'थलाइवा' के मंदिर में की पूजा - Rajinikanth Die Hard Fan marked Pongal Festival In Special Way By Offering Prayers At Superstar Temple In Home
विस्तार Follow Us
आज 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं, देश के कुछ हिस्सों में पोंगल का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है। प्रमुख तौर पर साउथ के क्षेत्र में पोंगल का त्योहार पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। इस बीच रजनीकांत के एक जबरा फैन ने अनोखे अंदाज में यह त्योहार मनाया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

रजनीकांत के फैन ने खास तरीके से मनाया पोंगल - फोटो : एएनआई
रजनीकांत के मंदिर में परिवार के साथ की पूजा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'मदुरै में रजनीकांत के एक जबरा फैन ने सुपरस्टार के लिए बने मंदिर में पूजा करके पोंगल का त्योहार खास तरीके से मनाया'। बता दें कि रजनीकांत का यह मंदिर इस प्रशंसक ने अपने घर पर ही बना रखा है। आज पोंगल पर परिवार के साथ 'थलाइवा' के इसी मंदिर में प्रशंसक ने पूजा-अर्चना की।